खबर आप तक उत्तराखंड
मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत टेंडर्स डाक्यूमेंट्स (EOI No-1/UREDA/03(2)Grid Connected S.P.P/2023-24) बेरोजगार सौर ऊर्जा उद्यमियों के द्वारा उत्तराखंड अक्षय विकास अभिकरण के द्वारा समस्त जनपदों में कार्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं और उत्तराखंड के बेरोजगार युवा आक्रोश को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया उरेडा को भेज रहे हैं
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए टेंडर में अपना प्रतिभाग करने हेतु जिन फर्म आवेदकों के लिए जो मानक जारी किये गए है वह सब अधिकतर कम्पनीज पहाड़ के युवा उधमियों के द्वारा संचालित की जा रही हैं और लगभग सभी युवा उधमी उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने लाखों का पैकेज छोड़ कर माननीय प्रधानमत्री के स्वरोजगार अपनाओ मिशन के तहत विचारों से प्रभावित होकर उत्तरखंड में वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में स्वरोजगार अपना कर अपने पहाड़ के साथियों को भी रोजगार देने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं जिससे उत्तराखंड में रिवर्स माइग्रेशन को सुरुवात करने में बहुत आसानी होगी और लगातार बढ़ रहे भूतवागाओं की संख्या में निरंतर कमी होगी !
उत्तराखंड अक्षय विकास अभिकरण के द्वारा कार्य योजना को धरातल पर उतारने के लिए जो कार्य रणनीति नियोजित कर प्रकाशित की गई है उससे प्रतीत होता है की यह योजना बड़ी कंपनियों और फर्म स्वामियों के साथ मिलीभगत का प्रमाण होने के साथ-साथ सीधे लाभ पहुंचाने का उद्देश्य स्पष्ट हो रहा है और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के स्पष्ट विजन पर पलीथा लगाना है
योजना के क्रियान्वयन हेतु टेंडर डॉक्युमेंट में संशोधन करने के लिए निम्न बिंदुओं को लेकर मांग कर रहे
- बिंदु 1.3 : सभी फर्म एवं कंपनियों का 2021-22 में टर्नओवर लगभग लगभग 2 करोड रुपए रखा गया है इनका कहना है कि सम्पूर्ण भारत वर्ष को वर्ष 2020-21,2021-21 में करोना माहवारी ने अपनी चपेट में ले लिया था ! जिससे सभी उधमियों के व्यवसाय में बहुत असर पड़ा है और कई युवाओं की नौकरी इस महामारी के कारण ख़त्म हो गयी थी ! जिससे कई उच्च शिक्षित युवाओं द्वारा सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए अपनी फर्म और कंपनियों की स्थापना की गई है !वह सब इन निर्धारित मानकों को लेकर बाहर हो जाएंगे
- मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना हेतु सोलर रूफटॉप फेज 1 और 2 के लिए उत्तराखंड में स्थापित MSME रजिस्टर्ड कंपनी /फर्म को कार्य करने का मौका मिला है उसकी तर्ज पर सभी युवा उद्यमियों को भी इस योजना का लाभ मिले जिससे अधिक से अधिक संख्या में युवा उद्यमी बाजार में आएंगे जिसकी मध्य कंपनी के बीच उत्तम प्रतिद्वंदिता की होड़ निरंतर बनी रहेगी, अर्थशास्त्र का मुख्य सिद्धांत हमें यही सीख प्रदान करता है
- बिंदु 1.4 आपके द्वारा 1000 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट प्रत्यारोपण का जो मानक निर्धारित किया गया है उसके अनुसार उत्तराखंड के अधिकतर उधमीयों के सपनों पर अंकुश लग जाएगा और सोलर पावर प्लांट प्रत्यारोपण में अधिकतर उत्तराखंड के युवा उद्यमी एवं फर्म स्वामी अधिकतर उत्तरखंड के युवा उधमी क्वालिफिकेशन करने से बाहर हो जायेंगे
- जिन भी युवा उधमियों द्वारा मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना में 25 Kw तक प्रोजेक्ट्स, रूफटॉप सोलर फेज 1, फेज 2,में 3KW से लेकर 15KW तक के प्रोजेक्ट्स का सफलता पूर्वक कमिशनिंग किया गया हो उन्हें भी इस प्रकिर्या के लिए टेक्निकली क्वालिफाइड माना जाय ।
- बिंदु 5.3: आपके द्वारा जो प्रोजेक्ट लागत 50000/kW फिक्स की गयी है जोकि न्यायसंगत नही है क्योंकि यह लागत किसी निश्चित मेक के साथ आ सकती हैं लकिन जैसे ही उपभोक्ता अपनी इच्छानुसार किसी अन्य टेक्नॉलजी (Mono Crystaline Make of सोलर पैनल, Copper Coil Based Transformer, प्लांट साइट की रोड से दूरी आदि ) आदि पर निर्भर करेगा, जोकि आपके द्वारा निर्धारित लागत से २० से ३० परसेंट तक वैरी कर सकता है। अतः आपसे अनुरोध की प्रोजेक्ट्स का प्राइस मार्किट बेस्ड कम्पेटेशन से निकला जाय।
- बिंदु 7. प्रस्तवित पेमेंट टर्म केवल उपभोक्ता को ध्यान में रखकर बनाई गयी हैं जैसा की आपको विदित है की उत्तराखंड में अधिकतर युवा उधमी अभी नए स्टार्टअप हैं और इस तरह की फाइनेंसियल टर्म्स एंड कंडीशंस के लिए उत्तराखंड के सोलर युवा उद्यमी अभी तैयार नहीं है हमारा आपसे अनुरोध है की फाइनेंसियल टर्म्स में सुधार किया जाय ! आप हमारे द्वारा प्रस्तावित निम्न फाइनेंसियल टर्म्स पर विचार कर सकते हैं:
1) 10% ADVANCE ALONG WITH THE PO
2) 10%: DILIVERY & INSTALLATION OF STRUCTURE AT SITE
3) 50% BEFORE THE MATERIAL DILIVERY OF SOLAR PANEL, INVETER, EARTHING MATERIAL, DC
CABLES etc
4) 10% AFTER THE COMPLETION OF DC साइड
5) 10% BEFORE THE DILIVERY OF TRANSFORMER, METER CUBICAL & HT, LT CABLES
6) 10% AFTER THE COMMISSIONING OF SOLAR PROJECT
- बिंदु 10 :परफॉरमेंस बैंक गॅरंटी का नियम EPC कम्पनीज पर एक फाइनेंसियल बोझ देगा क्योंकि टेंडर की शर्तों में आपके द्वारा सुरुवात में ही 10 लाख की EMD जमा की जा रही है जोकि एक भारी भरकम मात्रा है! अतः आपसे निवेदन है की PBG की धनराशि को भी EMD से ही समायोजित किया जाय।
- बिंदु 18: प्रस्तवित बिंदु 18 में, उपभोक्ता द्वारा किसी भी तरह के फाइनेंसियल फेलियर में उरेडा अपनी किसी भी जिम्मेदारी लेने को त्यार नहीं है जोकि एक एजेन्सी का इस तरह से हाथ खींचना न्याय संगत नहीं है । यदि उरेडा फाइनेंसियल फेलियर में अपनी कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है तो उरेडा द्वारा EPC वेंडर्स को यह अधिकार दिया जाय की वह अपने द्वारा लगाए गए सोलर प्लांट को अनइंस्टाल कर सके !
उत्तराखंड के युवा उधमियों और सोलर स्वरोजगार अपनाने वाले सभी साथियों का ध्यान रखते हुए पहाड़ के हित में एक उच्च कोटि का निर्णय लेंगे, जिसमे उधमियों एवं उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का समाधान हो सके !

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)