खबर आपतक उत्तराखंड
Arch Bridge Chinyalisaur
शूरवीर सिंह रांगड़ न्यूज़ आप तक उत्तरकाशी
आर्च ब्रिज चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी पर बैठे उतराखंड बचाओ संघर्ष मंच के आंदोलनकारी अनिश्चिततकालीन भूखहडताल पर,
देखें यह वीडियो
बुधवार को उतराखंड बचाओ संघर्ष मंच के आन्दोलनकारियों ने मंच अध्यक्ष जीत सिंह भडकोटी के नेतृत्व मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे आर्च ब्रिज के टावर पर भूखहडताल के लिए चढने के आर्च ब्रिज पर पहुंचे तो ब्रिज पर मौजूद पुलिस फोर्स ने रोक दिया, जिसपर मंच के अध्यक्ष भडकोटी ने साथियों के साथ पुल पर अनिश्चिततकालीन भूखहडताल शुरू कर दी,मौके पर पहुंचे तहसील प्रताप चौहान ने आन्दोलनकारियों से भूखहडताल समाप्त करने और संबंधित मांगो को जिला प्रशासन के द्वारा सरकार को भेजने का आश्वासन दिया पर आन्दोलनकारी नही माने और जीत सिंह भडकोटी ने मांगो पर सरकार द्वारा ठोस आश्वासन न मिलने पर भूखहडताल जारी रखने का ऐलान किया।
मौके पर समिति के सचिव यूडी गैरोला, जिपंस अरविंद लाल, शिवराज बिष्ट, विजय भट्ट, भूपाल रागड, बिनोद डोभाल, धीरपाल चौहान, देवेंद्र राणा, और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड मौके पर मौजूद थे।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)