खबर आपतक उत्तराखंड
पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है। एक घर में आग लगने से बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत हो गई। पूरा मामला पौड़ी के पाबौ के अंर्तगत थापली गांव का है। रात करीब साढ़ नौ बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आग पर काबू पाकर दोनों को घर से बाहर निकाला। जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया
लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी देते हुए पुलिस चौकी पाबौ के प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि रात को ग्राम प्रहरी ने सूचना दी कि गांव थापली के एक मकान में आग लगी।
सूचना पर टीम मौके पर गई तब तक मकान में रह रहे बंदूर लाल (88 वर्ष) तथा उनकी पत्नी गोदांबरी देवी ( 82 वर्ष) आग की चपेट में आ गए। बताया कि दोनों के बुरी तरह से झुलस जाने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घर में दोनों दंपती अंकेले ही रहते थे। घर में काफी सूखी लकड़ी भी रखी गई थी। चूल्हें की आग के फैलने के कारण आग लगना माना जा रहा है। बुजुर्ग दंपति की मौत के बाद पूरे गांव में मातम में छा गया

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)