खबर आपतक उत्तराखंड
हल्द्वानी उत्तराखंड – हल्द्वानी पुलिस और एसओजी टीम ने शहर के प्रतिष्ठित ज्वैलर राजीव वर्मा पर फायरिंग के मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र ने बताया की पकड़ा गया मनोज 20 हजार का इनामी बदमाश है, जिसे पुलिस ने बेलबाबा से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल तमंचा व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। बीते 2 नवंबर को शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर राजीव वर्मा पर 4 लोगों ने फायरिंग की थी, जिसमें 2 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, एक आरोपी रमन कपूर अब भी फरार है जो उधमसिंह नगर के गूलरभोज का रहने वाला है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)