News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

उत्तराखंड में महिला अफसर पढ़ा रही है रिश्वत लेने का पाठ….! पूर्व मुख्यमंत्रियों को कहे अशब्द,सोशल मीडिया पर हुआ ऑडियो वायरल,

खबर आपतक उत्तराखंड

रिश्वतखोरी का पाठ ! पूर्व CM को कहे अपशब्द..सुनिए वायरलऑडियो

लैंसडौन में युवक से मांगे पैसे, आडियो वायरल, कानूनगो को पैसे देने के लिए कह रही महिला राजस्व निरीक्षक..सुनिए ऑडियो

(Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: हाल ही में उत्तराखंड स्थापना दिवक बीता जिसमें बड़ी बड़ी बातें की गईं मगर उत्तराखंड में अब भी व्यवस्था में ज़रा भी सुधार नहीं है। यहां भ्र्ष्टाचार अब भी उतना ही है जितना पहले था।

कोई भी सरकारी काम जेब ढीली किए बगैर नहीं होता। अब लैंसडौन तहसील से रिश्वत लेने की खबर आ रही है। लैंसडौन में तैनात एक राजस्व उपनिरीक्षक व व्यापारी के बीच पैसे को लेकर बातचीत के दो आडियो वायरल हुए हैं। इस वायरल आडियो में प्रमाण पत्र के एवज में कानूनगो को पैसे देने की बात हो रही है। दरअसल लैंसडौन तहसील में गुरुवार को महिला राजस्व निरीक्षक एक युवक को प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में कानूनगो को पैसे देने की बात कह रही है। महिला राजस्व निरीक्षक इस आडियो में युवक को समझा रही है कि तहसील कर्मियों से उनके कई काम पड़ते रहते हैं।

राजस्व उपनिरीक्षक व व्यापारी के बीच पैसे को लेकर बातचीत के दो आडियो वायरल हुए हैं। वायरल आडियो में महिला राजस्व निरीक्षक एक युवक को प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में कानूनगो को पैसे देने की बात कह रही है। वह युवक को कानूनगो का फोन उठाने के साथ रविवार को कानूनगो के कमरे में जाकर मिलने की नसीहत दे रही हैं। इसके अलावा दूसरे आडियो में इस युवक को दूसरा व्यक्ति पैसे देने के लिए कह रहा है और युवक से प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे गए। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। वहीं लैंसडौन के प्रभारी उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार का स्पष्ट कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है मगर पैसों के लेन-देन को लेकर कोई बात संज्ञान में आती है तो वह अवश्य ही संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। सुनिए ऑडियो (साभार-स्वतंत्र खबर उत्तराखंड)

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram