खबर आपतक उत्तराखंड
देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जिससे हड़कंप मचा हुआ है.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास के सर्वेंट क्वार्टर में गुरुवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक मृतक युवती सुलेखा रुद्रप्रयाग जिले की रहने वाली थी और अपने दो भाई के साथ मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी और पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक, युवती का भाई मुख्यमंत्री आवास में बनी गौशाला में काम करता है. साल 2018 में युवती 12वीं की परीक्षा पास की थी और तब से लेकर अपने भाई के साथ देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रह रही थी.
वहीं, मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवती ने क्यों आत्महत्या की इसकी वजहों का अभी पता नहीं लग पाया है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)