खबर आपतक उत्तराखंड
- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 3000 हजार नर्सिग स्टॉफ, 800 एएनएम की वर्षवार नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों के लिए 339 सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति शीघ्र की जा रही है
- राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 22 वर्षों में राज्य ने काफी उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश में 5000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी, ताकि शिक्षकों की कमी स्कूलों में न हो.
अल्मोड़ा: पूरे प्रदेश में आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में अल्मोड़ा में भी राज्य स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सर्वप्रथम नगर से कलेक्ट्रेट के लिए शटल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसके बाद शिखर तिराहे स्थित स्व. जनरल बीसी जोशी शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं, इसके बाद मंत्री ने जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट में विभागीय व समूहों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. इस दौरान मंत्री ने समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों को व्हीलचेयर व आवश्यक उपकरण भी वितरित किए. वहीं, इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान डॉ धन सिंह रावत ने राज्यवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हर घर तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना यह सरकार की जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि 22वर्षों में राज्य ने काफी उपलब्धियां हासिल की है. मंत्री धनसिंह ने बताया कि कहा कि 2025 तक उत्तराखंड देश का अग्रणीय राज्य बने, इसके लिए प्रदेश सरकार ने टीवी मुक्त भारत, नशा मुक्त उत्तराखंड, पूर्ण साक्षर राज्य का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 3000 हजार नर्सिग स्टॉफ, 800 एएनएम की वर्षवार नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों के लिए 339 सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति शीघ्र की जा रही है, इसके लिए इंटरव्यू हो गए हैं.
वहीं, धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द प्रदेश में 5000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी, ताकि शिक्षकों की कमी स्कूलों में न हो. प्रदेश में शिक्षा में सुधार हो इसके लिए हर ब्लॉक में महाविद्यालय खोल दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए सभी तरह के उपकरण लगाए जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि देश का पहला राज्य उत्तराखंड है, जहां 6 लाख मरीजों का मुफ्त उपचार किया जा चुका है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)