खबर आपतक उत्तराखंड
अंकिता मर्डर केस में साक्ष्य को तबाह करने के उद्देश्य से वनअंतरा रिसॉर्ट में बनी फैक्ट्री में आग
देखिए फैक्ट्री में आग लगने का वीडियो
अंकिता मर्डर केस तहकीकात मामले में बड़ी खबर बचे हुए साक्ष्यों को मिटाने के लिए रिसॉर्ट में बने फैक्ट्री में लगाई गई आग आग लगने का प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा वीडियो बनाकर भेजा गया है आग लगने के विषय पर संशय बना हुआ है सर्दी का मौसम है सुबह प्रातःभारी ओस पड़ने जमीन गीली रहती है और इसी बीच आज सुबह-सुबह फैक्ट्री में दहकती आग को देखा गया है वैसे भी अंकिता मर्डर केस तहकीकात मामला संशय के घेरे में है
वनंंत्रा रिजोर्ट की फैक्ट्री में आग , पुलिस बल वहां तैनात है तो सुबह सुबह आग कैसे लग सकती है जबकि वहां जबर्दस्त ओस रहती है ठंडियों का मौसम है , बडा सवाल आखिर ऐसा क्या है वहां जिसे मिटाया जा राहा हैं । अगर यह सत्य है तो बहुत कुछ छिपा है अभी वहां जो बाहर आना है ।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)