खबर आपतक उत्तराखंड
- सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग पर रात को खाई में गिरी स्कॉर्पियो ..2 युवकों की मौत
- बीती रात टिहरी के सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता रविवार की सुबह चला।
टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड में हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन कहीं न कहीं से किसी बड़े हादसे की खबर सामने आ जाती है। इस बीच एक और बड़े हादसे की खबर टिहरी गढ़वाल से आई है।
स्कॉर्पियो कार दुर्घटना सुवाखोली अलमास उत्तरकाशी मोटर मार्ग
टिहरी गढ़वाल में बीती रात टिहरी के सुवाखोली अलमस नगुण रोड पर एक स्कॉर्पियो वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस भीषण हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे का पता आज सुबह चला। बताया जा रहा है कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो पलटी देखी। इसके बाद लोगों ने उस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों कार सवारों के शव खाई से निकाले गए। खबर है कि दोनों मृतक उत्तरकाशी के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान अखिल बिष्ट, ग्राम मांगली सेरा बरसाली और अंकित रावत ग्राम बसुन्गा उत्तरकाशी के रूप में हुई है। हमारी आपसे अपील है कि पहाड़ों में हमेशा संभलकर ही वाहन चलाएं। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन जरूर करें।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)