खबर आपतक उत्तराखंड
उद्यान विभाग निदेशक एचएस बवेजा द्वारा घोर वित्तीय अनियमितताओं बरतने को लेकर अब होगी बड़ी कार्यवाही,
- उत्तराखंड उद्यान विभाग में हुए घोटाले को लेकर जांच समिति अपनी रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सौंपेगी.
- जेल जा चुके वरिष्ठ आईएएस रामविलास यादव की तर्ज पर उद्यान विभाग के निदेशक हरमिंदर बवेजा उत्तराखंड में भी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया.
देहरादून: उत्तराखंड उद्यान विभाग में हुए घोटाले को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जांच समिति बिठाई थी. मामले में उद्यान निदेशक एचएस बावेजा पर बीज और पौध खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. जल्द ही जांच समिति अपनी रिपोर्ट मंत्री को सौंपेगी. जिसके बाद गणेश जोशी कोई बड़ा एक्शन लेंगे.
भ्रष्टाचार मामले में उत्तराखंड उद्यान निदेशक के खिलाफ कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जांच समिति गठित की थी. मामले में कृषि मंत्री ने कहा जल्द ही रिपोर्ट उनके पास आने वाली है. रिपोर्ट को लेकर मंत्री ने खुलकर कुछ नहीं बोला, लेकिन इशारों ही इशारों में बताया कि एक नहीं बल्कि कई और लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. गौर हो कि, उद्यान निदेशक एचएस बावेजा पर बीज और पौध खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. जिस पर कृषि मंत्री ने उनके खिलाफ सचिव स्तर की जांच बिठाई थी.
बता दें कि उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग के निदेशक एचएस बवेजा पर घोर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं. समाजसेवी दीपक करगेती ने उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग के निदेशक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप है कि हिमाचल प्रदेश में निदेशक पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार को अंजाम दिया.
हिमाचल प्रदेश शासन की ओर से सतर्कता विभाग की संस्तुति पर भ्रष्टाचार के आरोप पत्र जारी हो चुके हैं. उनका आरोप है कि जेल जा चुके वरिष्ठ आईएएस रामविलास यादव की तर्ज पर उद्यान विभाग के निदेशक हरमिंदर बवेजा उत्तराखंड में भी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)