खबर आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड से बड़ी खबर पढ़ें पूरा मामला……….!
Conspiracy to assassinate Uttarakhand cabinet minister Saurabh Bahuguna
- पहली बार है जब राज्य के किसी कैबिनेट मंत्री की हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा हुआ है.
- कैबिनेट मंत्री की हत्या के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे है.
- कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सुपारी देने वाले मास्टरमाइंड सहित पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
- मास्टरमाइंड हीरा सिंह ने बदमाशों को 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी. मास्टरमाइंड हीरा सिंह ने पांच लाख सत्तर हजार रुपए एडवांस दिए
उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जान से मारने की साजिश रचि जा रही थी. ऐसा पहली बार है जब राज्य के किसी कैबिनेट मंत्री की हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कैबिनेट मंत्री की हत्या के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे है.
रुद्रपुर: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हीरा सिंह द्वारा मंत्री की हत्या कराने के लिए 20 लाख की सुपारी दी गई थी. जिसमें से हीरा सिंह द्वारा पांच लाख सत्तर हजार रुपए भी एडवांस में दिए गए थे. आरोपियों से पुलिस ने दो लाख सत्तर हजार रुपए बरामद किए हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सुपारी देने वाले मास्टरमाइंड सहित पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से हत्या के लिए दी गई सुपारी की रकम से दो लाख सत्तर हजार और एक कार भी बरामद हुई है. आरोपियों को कोतवाली पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. दरअसल, कोतवाली पुलिस को भाजपा कार्यकर्ता उमा शंकर ने तहरीर देकर बताया की सितारगंज निवासी हीरा सिंह अपने साथी के साथ मिल कर जेल में ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या करने की योजना बनाई है.
मामले में कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कई टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हीरा सिंह, सितारगंज, सतनाम सिंह उर्फ सत्ता, हरभजन सिंह, मो अजीज उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया गया. आरोपी अजीज उर्फ गुड्डू से सुपारी की रकम से 2.70 लाख रुपए बरामद किए हैं.
अवैध खनन और चोरी में जेल भिजवाने का था शक: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड हीरा सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसके मिट्टी का कारोबार और गेहूं चोरी के मामले में जेल भिजवाने के पीछे सौरभ बहुगुणा का हाथ है. जिसके बाद उसने ठान ली थी कि वह कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को नुकसान पहुंचा कर ही दम लेगा. जिसके बाद उसकी जेल में एनडीपीएस एक्ट में बंद सतनाम सिंह उर्फ सत्ता से बात हुई. जहां पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश को रचा गया.
हत्या के लिए दी थी 20 लाख की सुपारी: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश के लिए मास्टरमाइंड हीरा सिंह जमानत के बाद बदमाश हरभजन और अजीज उर्फ गुड्डू से मिला. जिसके बाद उसने हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी दी. जिसमें 5 लाख 70 हजार की रकम बदमाशों को एडवांस दी गई थी.
बदमाशों को पैसा देने के लिए ब्याज पर लिए थे पैसे: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड हीरा सिंह ने बदमाशों को 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी. मास्टरमाइंड हीरा सिंह ने पांच लाख सत्तर हजार रुपए एडवांस दिए थे. जिसमें से उसके द्वारा चार लाख रुपए ब्याज पर लिए गये थे.
हल्द्वानी जेल में एक बैरक में बंद थे हीरा और सतनाम: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड हीरा सिंह 13 अप्रैल को सरकारी खेत से गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था. जहां पहले से एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद सतनाम सिंह से उसकी मुलाकात हुई. सतनाम अक्तूबर 21 से जेल में बंद था. सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी एक ही बैरक में रह रहे थे. जहां पर हीरा सिंह ने सतनाम के साथ मिल कर हत्या की साजिश रची.
उधर सौरभ बहुगुणा के देहरादून स्थित सरकारी आवास पर सुबह से ही पुलिस के अधिकारी डटे रहे. बताया जा रहा है कि जल्द ही उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल सौरभ को कैबिनेट मंत्री होने के नाते वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जबकि अब उन्हें वाई प्लस की सुरक्षा दी जा सकती है.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया 4 अक्टूबर को ही मुख्य साजिशकर्ता हीरा सिंह सितारगंज स्थित उनके आवास पर पहुंचा था. तमाम शिकायतों को लेकर उसने उसके सामने बात रखी थी. माना जा रहा है कि हीरा सिंह लगातार मंत्री की रेकी कर रहा था. साजिश को अंतिम रूप दिया जा रहा था. सौरभ बहुगुणा ने कहा यह मामला केवल खनन व्यवसाय से जुड़ा नहीं है. इसमें किसी बड़ी राजनीतिक साजिश को वह वजह मान रहे हैं.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)