खबर आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से 27 सितंबर को गायब हुई बुजुर्ग महिला के खेतों में सिर तथा पैर मिलने से हड़कंप मच गया है। शुरुआती जांच में यह माना जा रहा है कि उन्हें किसी गुलदार या बाघ ने उन्हें अपना ग्रास बना लिया।
जानकारी के अनुसार श्रीमती सकरी देवी (75) पत्नी स्वर्गीय कल्याण सिंह रावत 27 सितंबर को रात्रि करीब 9 बजे अपने मायके के गांव बूढ़ा खोली से शौच जाते हुए गायब हो गई थी। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने खोजबीन के आदेश दिए थे लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई।
गायब बुजुर्ग महिला सकरी देवी का का सिर और पैर बूढ़ा खोली गांव के खेतों में कटा हुआ मिला। इस खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक संकेत यही बता रहे हैं किसी गुलदार या बाघ ने उन्हें अपना ग्रास बना लिया।
कांग्रेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि सकरी देवी के पुत्र मोहन सिंह रावत और पौत्र कुलदीप रावत अपने परिजनों के साथ बूढ़ा कोली गांव गए और उनके शव को दिवायल ले जाने की तैयारी में लगे रहे। जहां उनका कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)