खबर आपतक उत्तराखंड
सड़कों पर कैसा उमड़ रहा है जन सैलाब देखिए यह वीडियो
अंकिता भंडारी मर्डर केस में जगह जगह पूरे उत्तराखंड में आक्रोश रेलिया निकल रही हैं लोग सड़कों पर उतर कर अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए चीख चीख कर पुकार रहे हैं अंकिता भंडारी के दोषियों को फांसी मिले और अंकिता को न्याय मिले तभी जाकर उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा और सरकार से मांग कर रहे हैं कि अंकिता भंडारी केस की सुनवाई कोर्ट में फास्ट ट्रैक के अंतर्गत कार्यवाही हो और दोषियों को फांसी की सजा जल्द से जल्द मिले और परिवार की दयनीय स्थिति को मध्य नजर रखते हुए परिवार में किसी एक सदस्य को राजकीय नौकरी के साथ-साथ सरकार 1 करोड़ रुपए की सहायता धनराशि धनराशि मुहैया करवाएं

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)