News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

पौड़ी डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन ,अंकिता हत्याकांड के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, DM ने पटवारी को किया निलंबित,

खबर आपतक उत्तराखंड

  • मामले में राजस्व उप निरीक्षक की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया
  • विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इन लोगों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने कहा अंकिता के साथ हुई घटना ने देवभूमि को शर्मसार किया है.

अंकिता हत्याकांड से नाराज विभिन्न सामाजिक संगठन, दल और आम लोगों ने पौड़ी डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर डीएम ने संबंधित पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है.

पौड़ी: अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. हत्याकांड के विरोध में आम जनता और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. वहीं, मामले में राजस्व उप निरीक्षक की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में डीएम ने कहा यमकेश्वर तहसील क्षेत्र की उदयपुर पल्ला-2 में अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही की बात सामने आई है. जिस वजह से वहां तैनात राजस्व उपनिरीक्षक विवेक कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार ने कहा राजस्व क्षेत्र उदयपुर पल्ला-2 के उप निरीक्षक भैरव प्रताप सिंह अवकाश पर चल रहे थे. भैरव प्रताप सिंह की जगह पर विवेक कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन मामले की गंभीरता के अनुसार उप निरीक्षक विवेक ने अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ नहीं किया. जिसके लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में डीएम ने यमकेश्वर एसडीएम को विभागीय कार्रवाई को लेकर 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा है.

पीटाबता दें कि अंकिता हत्याकांड के विरोध में एबीवीपी, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति, नागरिक कल्याण समिति के साथ ही स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इन लोगों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने कहा अंकिता के साथ हुई घटना ने देवभूमि को शर्मसार किया है.

सीटू के सचिव देवानंद नौटियाल ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई. आप जिलाध्यक्ष मनोरथ निराला ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्रों और स्थानीयों ने जमकर नारेबाजी की और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram