खबर आपतक उत्तराखंड
- उत्तराखंड में दिखा बाढ़ के नाले का खौफनाक रूप, बारिश की शक्ल में बरस रही आफत से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
- उत्तराखंड में बारिश की शक्ल में बरस रही आफत से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जगह-जगह हादसे हो रहे हैं, जिनमें बेगुनाहों की जान जा रही है।
बारिश के कहर के बीच हल्द्वानी से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक पलक झपकते ही बरसाती नाले में बह गया।
आज भी पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच हल्द्वानी से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक पलक झपकते ही बरसाती नाले में बह गया। युवक की लाश 20 घंटे बाद मिली है.. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना फतेहपुर इलाके की बताई जा रही है। जहां बरसाती नाले में तेज धारा की चपेट में आने से एक युवक बह गया। एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लगातार तलाशई और कड़ी मशक्कत के बाद 20 घंटे बाद युवक की लाश मिली। आगे देखिए वीडियो
गढ़वाल से दुखद खबर: आसमान से गिरी बिजली, 4 बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत,
उत्तराखंड से दुखद खबर: स्कूटी पर आसमान से गिरी बिजली..मां की मौत, बेटी और बहू घायल
दूसरे जिलों से भी हादसे की खबरें आई हैं। खटीमा में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक युवती और दो महिलाएं झुलस गईं। तीनों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश के चलते कई जगह सड़कें बंद हैं। बीते दिन मलबा आने से निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क भी बंद हो गई। पोकलैंड और डोजर लगाकर सीमा के पास आए मलबे को हटाया गया लेकिन इस मार्ग पर दो अन्य जगह मलबा आने से आवाजाही सुचारु नहीं हो सकी है। बारिश से चंपावत जिले के कलीगांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों की 20 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इससे पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)