खबर आपतक उत्तराखंड
पौड़ी गढ़वाल: गांव के समीप बारिश होने पर एक पेड़ के नीचे रुका प्रकाश राणा गया , बिजली की चपेट में आ गया,
युवक ठेका प्रथा के माध्यम से ऊर्जा निगम में लाइनमैन के पद से सेवारत था। मृतक परिवार में चार बहनों का एकलौता भाई था। थाना पैठाणी क्षेत्र स्थित लद्वाणी गांव निवासी मृतक प्रकाश राणा ठेका प्रथा के तहत ऊर्जा निगम में लाइनमैन के पद पर सेवारत था। बीते सोमवार को क्षेत्र में बिजली लाइन में फॉल्ट आने की शिकायत पर प्रकाश निरीक्षण पर गया। प्रकाश दौला गांव के समीप बारिश होने पर एक पेड़ के नीचे रुक गया और वहीं बिजली की चपेट में आ गया। बहुत देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन व ग्रामीण उसे खोजने गए तो दौला गांव के समीप पेड़ के नीचे प्रकाश गिरा मिला। हालांकि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। बताया गया कि वह परिवार में चार बहनों का एकलौता भाई था। उसके पिता चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करते हैं।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)