न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
हरिद्वार: UKSSSC पेपर लीक और उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कुछ मंत्रियों की जल्द ही छुट्टी हो सकती है. इन सबमें सबसे ऊपर जो नाम चल रहा है वो कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का है. क्योंकि उनके ही विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए बैकडोर से भर्तियां की गई थी. हालांकि इस कयासों पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी का भी बयान आया है.
इस्तीफे के सवाल पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अगर ऐसे कुछ होगा तो सबसे सामने आ जाएगा, क्योंकि सभी मामलों की जांच की जा रही है. जांच में हकीकत सामने आ जाएगी. फिलहाल इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अभी जांच पूरी होने तक इंतजार करना होगा. वह अभी मंत्री को तौर पर काम कर रहे हैं.
वहीं, इसी मामले पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि ये सभी मीडिया में चर्चा है, जो हकीकत होगी वह सबके सामने आ जाएगी. किसी भी कीमत पर ये सरकार दोषियों को नहीं बख्शेगी. धामी सरकार में ही पहली बार कोई अधिकारी भष्टाचार के मामले में जेल गया है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)