News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

UKSSSC की ये 23 परीक्षाएं कराएगा UKPSC, परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं के लिए जरूरी खबर…!

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

  • सचिवालय में हुई बैठक में कुल 18 प्रस्ताव पास किए गए। जिनमें कार्मिक विभाग की ओर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह-ग की भर्तियों को लेकर निर्णय भी शामिल
  • 7000 पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दी गई है। इसके अलावा करीब 700 पद ऐसे हैं, जिनकी भर्ती परीक्षा रद्द हुई
  • 5340 ऐसे पद हैं, जिनका केवल विज्ञापन प्रकाशित हुआ है और 1187 ऐसे पद हैं, जिनका विज्ञापन प्रकाशित किया जाना है। जिन अभ्यर्थियों की फीस जमा थी,

UKPSC will conduct UKSSSC 23 exam

इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि पूर्व में हुई पांच भर्ती परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वहीं, यूकेएसएसएससी की सभी 18 परीक्षाएं अब लोक सेवा आयोग कराएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसके लिए लोक सेवा आयोग के विनियम में संशोधन पर मुहर लग गई। शुक्रवार को सचिवालय में हुई बैठक में कुल 18 प्रस्ताव पास किए गए। जिनमें कार्मिक विभाग की ओर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह-ग की भर्तियों को लेकर निर्णय भी शामिल है। बैठक के बाद सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने बताया कि कुल 7000 पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दी गई है। इसके अलावा करीब 700 पद ऐसे हैं, जिनकी भर्ती परीक्षा रद्द हुई है। 5340 ऐसे पद हैं, जिनका केवल विज्ञापन प्रकाशित हुआ है और 1187 ऐसे पद हैं, जिनका विज्ञापन प्रकाशित किया जाना है। जिन अभ्यर्थियों की फीस जमा थी, उन्हें दोबारा फीस नहीं देनी होगी। सभी भर्तियों के लिए लोक सेवा आयोग कैलेंडर जारी करेगा। इसी हिसाब से जल्द से जल्द भर्तियां की जाएंगी। जो भर्ती परीक्षाएं रद्द हुई हैं उनमें वाहन चालक भर्ती, अनुदेशक, कर्मशाला अनुदेशक भर्ती, मत्स्य निरीक्षक भर्ती, मुख्य आरक्षी, दूरसंचार पुलिस भर्ती, पुलिस रैंकर्स (उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर) भर्ती शामिल हैं।

इसके अलावा जिन 18 भर्तियों की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग को दी गई है, उनमें पटवारी-लेखपाल भर्ती, बंदी रक्षक भर्ती, पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक भर्ती, मानचित्रकार भर्ती, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती, सिविल, विद्युत, यांत्रिक जेई भर्ती, अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, पुलिस कांस्टेबल-पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक भर्ती, कृषि, पशुपालन, उद्यान (स्नातक) भर्ती, सहकारिता पर्यवेक्षक भर्ती, गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती, सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक भर्ती, कनिष्ठ सहायक भर्ती, वैयक्तिक सहायक भर्ती, सहायक लेखाकार भर्ती, व्यवस्थापक, व्यवस्थाधिकारी भर्ती, स्केलर(वन विभाग) भर्ती और उप निरीक्षक पुलिस, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती शामिल हैं। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जो पांच परीक्षाएं रद्द की हैं, उनमें शामिल 52 हजार उम्मीदवारों को दोबारा तैयारी करनी होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग नए सिरे से परीक्षा कराएगा।

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram
Recent Posts