न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
काली नदी के उफान के कारण क्षेत्र में भूस्खलन से कई मकान जमींदोज ,अधिकारियों को राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पिथौरागढ़ के धारचूला में अतिवृष्टि और बादल फटने से आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय और हवाई निरीक्षण किया। सीएम ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और अधिकारियों को राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार कोस्थलीय और हवाई निरीक्षण किया
शनिवार को नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में बादल फटने से तबाही हुई। काली नदी के उफान के कारण क्षेत्र में भूस्खलन से कई मकान जमींदोज हो गए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि जनहानि नहीं हुई है। एक बुजुर्ग व्यक्ति लापता है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।
सीएम धामी ने रविवार को पहले खेतिला क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और बाद में प्रभावितों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को हर सम्भव सहायता दी जाएगी। सीएम ने अधिकारियों को पुनर्वास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)