न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
अपने घर की छत पर अपने घर के लोड के अनुपात में सोलर पावर प्लांट लगाएं, आजीवन बिजली मुफ्त पाएं ,आप अपने घरों की छत पर जितनी जगह हो उस जगह का उपयोग कर सकते हैं ,आप अपने घर की छत पर 2 किलोवाट से 10 किलो वाट तक के ऑफ ग्रिड और ऑन ग्रिड आपके अनुसार चयनित करे हुए प्लान के अनुसार लगवा सकते हैं, ऑर्किड प्लांट लगवाने पर आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार दिन रात बिजली का बैकअप मिलता है ,जबकि दूसरी तरफ आर्किड प्लांट को चयनित करने पर आपकी प्लांट की क्षमता के अनुकूल उर्जा का उत्पादन होता है ,उससे ऊर्जा विभाग के द्वारा निर्धारित प्रति यूनिट दर के हिसाब से बिजली विभाग आपको प्रति यूनिट रुपए अदा करता है ,और यदि आपके द्वारा आपकी संयंत्र के द्वारा उत्पादित विद्युत ऊर्जा को आप स्वयं अपने घर में लोड के अनुकूल उपयोग कर लेते हैं तो बिजली का बिल जो आपके विद्युत कनेक्शन के अनुपात में आपको मिलता है, उसमें आपको बचत मिलती है दूसरी तरफ ऑफ ऑफ ग्रिड प्लांट जोकि जो कि आपके घर के लोग के अनुपात में प्रत्यारोपित किया जाता है इस प्लांट के द्वारा आपको 24 घंटे विद्युत ऊर्जा बैकअप मिलता है बिजली की घंटों की कटौती के बावजूद आपको रात दिन बिजली मिलती है जबकि ऑन ग्रिड सोलर प्लांट रात में बिजली का बैकअप प्राप्त नहीं कर सकते है,

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)