उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के खिलाफ प्रदेश की युवाशक्ति ने आज हुंकार भरी। बेरोजगार संघ के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक कूच किया। (Yuva akrosh rally of youth against corruption in recruitments) युवाओं ने यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले समेत तमाम भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)