न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
घटना टिहरी गढ़वाल जनपद के कीर्ति नगर कोतवाली क्षेत्र की है।डंपर चालक को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उत्तराखंड में वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से आए दिन सड़क हादसों में लोगों की असमय मौत हो जाती है। ऐसी ही दुखद खबर टिहरी गढ़वाल जनपद से आ रही है जहां तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दो बुजुर्गों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना टिहरी गढ़वाल जनपद के कीर्ति नगर कोतवाली क्षेत्र का है। कीर्ति नगर के चौरास निवासी जगदीश तथा लक्ष्मण सिंह चौरास से कीर्ति नगर जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्कूटी चौरास सेंजो स्कूल के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को 108 के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया तथा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर चालक की पहचान राकेश मूल निवासी राजस्थान के रूप में हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)