न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
बुखार से पीड़ित कई मरीज निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शंकरपुरी गांव पहुंची शिविर लगाकर बुखार पीड़ित 100 ग्रामीणों के खून सैंपल लिए.
रुड़की: हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर शंकरपुरी गांव में डेंगू के संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शंकरपुरी गांव पहुंची . जहां टीम ने शिविर लगाकर बुखार पीड़ित 100 ग्रामीणों के खून सैंपल लिए, जिसकी जांच कराई जाएगी. वहीं टीम ने बुखार संक्रमित को दवाएं भी दी
बता दें कि रुड़की के शंकरपुरी गांव में पिछले कुछ समय से बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुखार से पीड़ित कई मरीज निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं. कुछ मरीजों की डेंगू की रैपिड जांच पॉजिटिव भी आई है. जिसके चलते शनिवार को गांव पहुंची टीम ने सर्वे भी किया था, इस दौरान कुछ घरों में डेंगू का लार्वा भी मिला था.
केसजिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को गांव पहुंची. जहां पर टीम ने गांव के रविदास मंदिर में स्वास्थ्य शिविर लगाया. शिविर में अनेक बुखार पीड़ित ग्रामीणों ने चिकित्सकों से अपना चेकअप कराया. साथ ही मरीजों के खून के सैंपल भी लिए गए. जिनकी एलाइजा जांच कराई जाएगी.
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह ने कहा 100 बुखार से पीड़ित मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, सिविल अस्पताल रुड़की की लैब में इन सैंपल की एलाइजा जांच कराई जाएगी. जांच के बाद ही कहा जा सकेगा कि मरीज को वायरल बुखार है या फिर डेंगू है. मरीजों को दवाएं भी दी गई है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)