न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
अभी अभी ,ताजा खबर
UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है, उत्तराखंड एसटीएफ ने गोवा से फिरोज हैदर नाम के एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है ,इस मामले में यह अभी तक की 30 वीं गिरफ्तारी STF के द्वारा की जा चुकी है
दरअसल स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में, जांच कर रही उत्तराखंड STF को केंद्र पाल और शशिकांत से पूछताछ के बाद फिरोज हैदर के बारे में जानकारी मिली थी, फिरोज लखनऊ में नकल माफिया का आरोपी शख्स है, और प्रिंटिंग प्रेस में छपे पेपर को लेकर हल्द्वानी आया था,
मीडिया सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक करने के बाद उसे लखनऊ से हल्द्वानी लाया गया था ,इस काम में फिरोज हैदर शामिल था, फिरोज के बारे में जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड एसटीएफ ने उसकी तलाश शुरू की थी ,मूल रूप में लखनऊ के सीतापुर रोड, के रहने वाले फिरोज के गोवा में होने का पता चला ,उत्तराखंड STF उसके गांव में छापा मारा और नार्थ गोवा के पणजी से फिरोज को गिरफ्तार कर लिया ,पता चला है कि फिरोज धामपुर भी गया था जहां मास्टरमाइंड केंद्र पालने अभ्यर्थियों को उत्तर याद करवाए थे, एसटीएफ को मिली जानकारी के अनुसार फिरोज लगातार केंद्रपाल के संपर्क में बना हुआ था,

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)