न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. युवक की जेब से पुलिस को कोई ऐसा कागजात बरामद नहीं हुआ है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके.
हरिद्वार में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में भेल सेक्टर 2 बैरियर के पास मंगलवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक ने अपना सिर रेल की पटरी पर रख दिया, जिससे तेज गति से आती ट्रेन की चपेट में आकर युवक का सर धड़ से अलग हो गया. रेलवे पटरी पार करने वाले लोगों ने इस बात की सूचना तत्काल कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. युवक की जेब से पुलिस को कोई ऐसा कागजात बरामद नहीं हुआ है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके.
कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि युवक की आयु करीब 25 से 30 वर्ष के आसपास है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है. यदि 3 दिन के भीतर युवक की शिनाख्त हो जाती है तो ठीक है नहीं तो उसके बाद उसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)