न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
जहरीली गैस के प्रभाव से 25 लोग बेहोश हुए हैं. इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रुद्रपुर में जहरीली गैस रिसाव से 25 लोग बेहोश हो गए हैं. मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीआरएफ की टीम के कुछ सदस्य भी जहरीली गैस से बेहोश हुए हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कबाड़ी की दुकान पर रखे एक सिलेंडर से गैस रिसाव ,
रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जहरीली गैस रिसाव (Toxic gas leak in Rudrapur) होने से कई लोग बेहोश हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. जहरीली गैस के प्रभाव से 25 लोग बेहोश हुए हैं. इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके अलावा एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा सहित एसडीआरएफ के जवान भी जहरीली गैस के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं. उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कबाड़ी की दुकान पर रखे एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ है. इसके बाद गैस की चपेट में आने से कई लोग बदहवास हो गए. गैस सिलेंडर को टीम द्वार डिस्पोज कर दिया गया है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)