News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

उत्तराखंड देहरादून: रानीपोखरी में पिता ने मां पत्नी और 3 बच्चों को उतार दिया मौत के घाट, इलाके में मचा हड़कंप पुलिस मौके पर पहुंची

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

उत्तराखंड देहरादून: रानीपोखरी में पिता ने मां पत्नी और 3 बच्चों को उतार दिया मौत के घाट, इलाके में मचा हड़कंप पुलिस मौके पर पहुंची

उत्तराखंड की ऋषिकेश से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है यहां दिनदहाड़े 5 लोगों की हत्या की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है हत्यारा कोई और नहीं बल्कि घर का मुखिया यानी पिता है जिसने मां, पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है।

फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी और एसपी ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे हैं पूछताछ के बाद आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है फिलहाल वह खामोश बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता पंडिताई का काम करता है। पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रानीपोखरी थाना क्षेत्र की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है कि आखिर इस जघन्य हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया।

मकान के बाहर लगी लोगों की भीड़।
जहां एक व्यक्ति ने अपने परिवार में अपनी माता, पत्नी और तीन बेटियों समेत कुल पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना पाकर थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में लगी हुई है। मौके से पकड़ा गया आरोपी।

नागाघेर में आरोपी महेश कुमार (47) पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहबाद रोड थाना अतरहा जिला बांदा यूपी हाल निवासी नागाघेर रानीपोखरी द्वारा अपने ही परिवार के कुल पांच लोगों की हत्या की गई है।

आसपास के लोगों ने कहा कि आरोपी घर पर ही पूजा-पाठ आदि में व्यस्त रहता था। और पड़ोसियों से ज्यादा मतलब नहीं रखता था। चीख पुकार सुनकर दौड़े पड़ोसी

देहरादून। आज सुबह चीख पुकार सुनकर पास में ही रहने वाले भाजपा नेता सुबोध जायसवाल मौके पर पहुंचे तो घर में चीख पुकार मच रखी थी। जायसवाल ने तुरंत पुलिस को फोन किया। और पुलिस कुछ ही मिनटों में वहां पहुंच गई। लेकिन तब तक आरोपी अपनी परिवार के पांचों लोगों की हत्या कर चुका था।

मकान के अंदर बिखरे शव।
विक्षिप्त मां और दिव्यांग बेटी को भी नहीं छोड़ा
देहरादून। आरोपी ने अपनी विक्षिप्त मां और दिव्यांग बेटी को भी नहीं बक्सा और बड़ी ही बेरहमी से उनकी भी हत्या कर दी। आरोपी की एक और बेटी भी है। जो ऋषिकेश में किसी रिश्तेदार के यहां पढती है।
और वो इसी कारण से घर पर नहीं थी। जिस कारण उसकी जान बच गई। मौके पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।

मृतकों का विवरण
बीतन देवी (75) मां
नीतू देवी (36) पत्नी
अपर्णा (13) पुत्री
अन्नपूर्णा (9) पुत्री
स्वर्णा उर्फ गुल्लो (11) पुत्री

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram
Recent Posts