न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
- हेलीपैड से सीएम धामी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के रवाना,
- सिरसा में हुए सड़क हादसे में घायलों से मुलाकात करेंगे सीएम धामी
- घायलों के बेहतर इलाज के लिए उधमसिंह नगर और डीएम नैनीताल को निर्देशित किया और कहा पीड़ितों के साथ उत्तराखंड सरकार सहायता करने के लिए खड़ी है
खराब मौसम की वजह से हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड पर सीएम पुष्कर धामी की हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. सीएम धामी ने नैनीताल के लिए उड़ान भरी थी.
हल्द्वानी: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. बताया जा रहा है कि सीएम धामी नैनीताल के लिए उड़ान भरे थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उनकी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. हेलीपैड से सीएम धामी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के रवाना हो गए हैं. जहां वो सिरसा में हुए सड़क हादसे में घायलों से मुलाकात करेंगे.
सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर सड़क हादसे में घायलों के बेहतर इलाज के लिए उधमसिंह नगर और डीएम नैनीताल को निर्देशित कर दिया गया है. राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)