न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
- कंपनी के निदेशक ने पौड़ी के श्रीनगर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
- कंपनी निदेशक का आरोप,युवक दे रहा धमकी ,मनोज कुमार वर्मा पर 85 लाख रुपए गबन करने का आरोप,
- मनोज कुमार वर्मा ने सचिन कुमार के साथ मिलकर उनके कंपनी के 85 लाख रुपए श्रीराम कॉन्ट्रेक्टर के खाते में स्थानांतरण करवाये,
- मनोज कुमार वर्मा और गाजियाबाद का सचिन कुमार पर सुकृति इन्फ्रा स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अंकुर त्यागी और पंकज राणा पर कंपनी के 85 लाख रुपए गबन करने का आरोप
उत्तरकाशी के एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर कंपनी के 85 लाख रुपए हड़प लिए. कंपनी निदेशक ने श्रीनगर कोतवाली में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कंपनी निदेशक का आरोप है कि युवक धमकी भी दे रहा है.
उत्तरकाशी: जिले के एक युवक के ऊपर कंपनी के 85 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगा है. कंपनी के निदेशक ने पौड़ी के श्रीनगर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उत्तरकाशी का मनोज कुमार वर्मा और गाजियाबाद का सचिन कुमार पर सुकृति इन्फ्रा स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अंकुर त्यागी और पंकज राणा ने कंपनी के 85 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है. तहरीर के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारी सचिन कुमार को कंपनी ने वित्त संबंधी कार्यों के लिए हस्ताक्षर की अनुमति दी. इस दौरान कंपनी द्वारा उत्तरकाशी वरूणावत पर्वत पर किए गए कार्यों का भुगतान किया गया तो उत्तरकाशी के मनोज कुमार वर्मा ने सचिन कुमार के साथ मिलकर उनके कंपनी के 85 लाख रुपए मनोज कुमार नाम के श्रीराम कॉन्ट्रेक्टर के खाते में स्थानांतरण कर दिए
इस बात ये जानकारी कंपनी निदेशक को बैंक से स्टेटमेंट निकालने पर हुई. बैंक से मिली जानकारी में बताया गया कि सुकृति इन्फ्रा स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खाते से मनोज कुमार की कंपनी के जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी के खाते में धनराशि 30 जुलाई को ट्राफंसर की गई है. कंपनी के निदेशक अंकुर त्यागी के मुताबिक, जब मनोज कुमार वर्मा से उक्त धनराशि वापस मांगी गई तो लगातार बातों से टालता गया और अब दोनों रुपए मांगने पर धमकी दे रहे हैं. वहीं, अब कंपनी द्वारा श्रीनगर में काम किया जा रहा है, इसलिए कंपनी निदेशक ने श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)