न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
विभागीय अधिकारियों के साथ देवदूत बनकर सहायता कर रहे हैं,धनोल्टी विधानसभा के विधायक प्रीतम सिंह पंवार
प्रीतम सिंह पंवार, विधायक विधानसभा-धनोल्टी,
उपजिलाधिकारी श्री लक्ष्मीराज चौहान, स्वास्थ्य विभाग की टीम, श्रीमती सीता रावत, प्रमुख जौनपुर के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र चिफल्डी, तौलियाकाटल का पैदल भ्रमण कर आपदा से पीडित लोगों से मिलकर, क्षतिग्रस्त मकानों, सडकों, पेयजल लाईने, पुल, विद्युत लाइनें का जायजा लिया,
साथ ही विभिन्न विभागो द्वारा अब तक कराये गये राहत कार्यों का जायजा लिया विधायकजी, द्वारा उपजिलाधिकारी धनोल्टी को निर्देश दिए गये कि कोई भी पीडित परिवार राहत से वंचित न रहे तथा क्षतिग्रस्त मकानों, खेतों व मृत पशुओं का मुआवजा बनाकर तुरन्त वितरित किया जाए जिला प्रशासन द्वारा विधायक जी के माध्यम से पूर्ण व आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की मुआवज़ा राशि का चेक वितरित किया गया विधायक जी द्वारा जैंतवाडी व तौलियाकाटल में आपदा में मृत व्यक्तियों के परिवारों से मिलकर उन्हें हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया गया ,साथ ही आपदा से प्रभावित सभी परिवारों को भी हर प्रकार का सहयोग देना का आश्वासन दिया
प्रशासन को आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों के जो परिवार प्राथमिक विद्यालय -ग्वालीडांडा में रह रहे हैं, उनके रहने व खाने की पूर्ण व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया lविधायक जी के साथ भ्रमण में श्री संजय नेगी, उपाध्यक्ष,राज्यअन्य पिछडा वर्ग आयोग, श्री विरेन्दर् राणा, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी टिहरी,श्री पृथ्वी रावत, मण्डल महामंत्री, थत्यूड भाजपा, श्री उज्जैन सिह रावत, श्री बुद्दी सिंह रावत, श्री ओम प्रकाश सदस्य क्षेत्र पंचायत व श्रृषिराम सेमवाल साथ में रहेंl

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)