न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
गांव-गांव में पैदल चलकर धनोल्टी विधानसभा के विधायक प्रीतम सिंह पंवार बीमार लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम से चेकअप करवाकर, दवाईंया वितरित करवायी
प्रीतम सिंह पंवार , विधायक, विधानसभा-धनोल्टी ने PMGSY के अधिशासी अभियन्ता व उनकी टीम, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर की टीम के साथ सकलाना के आपदाग्रस्त क्षेत्र जैंतवाडी, कोकलियालगांव, पातालगढ,कट्ठू की चैल, सतेंगल का पैदल भ्रमण कर आपदा से क्षतिग्रस्त सडकों, सम्पर्क मार्गों को यथास्थिति करने के आदेश दिए गए,
स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों के बीच बीमार लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम से चेकअप करवाकर, दवाईंया वितरित करवायी गयी विधायक द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र के सभी लोगो की हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया गया विधायक प्रीतम सिंह पंवार के साथ जौनपुर के प्रधान संगठन के अध्यक्ष श्री सुन्दर सिंह रावतजी, प्रधान जाडगांव श्री अरविंद सकलानी, सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि राम सेमवाल ,प्रधान कोकलियालगांव श्री सुमन सिंह , भाजपा कार्यकर्ता श्री सुरेश बिष्ट, पूर्व प्रधान श्री गम्भीर पंवार, श्री जय सिंह अजवान, श्री नरेन्द्र राणा ,स्थानीय प्रतिनिधि भी साथ रहेl

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)