न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
देहरादून: यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर इनाम घोषित करने के आदेश दिए गए है।
डीजीपी अशोक कुमार ने जिला पुलिस को इस संबंध में निर्देशित किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही बॉबी कटारिया का पता बताने वाले के लिए 25 हजार रुपये तक इनाम घोषित हो सकता है। डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए इस बाबत फैसला लिया है। देहरादून एसएसपी को बॉबी कटारिया के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं। इससे बॉबी कटारिया पर कानूनी शिकंजा और भी ज्यादा मजबूती के साथ कसा जा सकेगा। पिछले दिनों पुलिस ने न्यायालय से उसका गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया था। इसी बीच मंगलवार को उसके वकील ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगा दी। पुलिस ने भी कोर्ट के बाहर पहरा बैठा दिया। एसओजी और जिला पुलिस के दर्जनों सिपाही व अधिकारी वहां मौजूद रहे। पुलिस शाम पांच बजे तक (न्यायालय खुलने तक) बॉबी कटारिया का इंतजार करती रही, लेकिन वह सरेंडर के लिए नहीं पहुंचा। बॉबी कटारिया की तलाश में पुलिस हरियाणा के कई शहरों में दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि वह गुरुग्राम स्थित अपने घर से अंडरग्राउंड हो गया है

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)