न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड टिहरी: विधानसभा-धनोल्टी
श्री प्रीतम सिंह पंवार जी, मा0 विधायक, विधानसभा-धनोल्टी द्वारा दिनांक -22.08.2022( सोमवार) को आपदा ग्रस्त क्षेत्र-लोअर,सकलाना का प्रमुख श्रीमती सीता रावत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ भ्रमण कर आपदा में लापता व्यक्तियों की SDRF व NDRF टीम से खोजने, भवनहीन परिवारों को भवन हेतु धनराशि व रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, खाद्यान्न उपलब्ध कराने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए, व अब तक किए गए राहत कार्यों की समीक्षा भी की..
विधायक जी द्वारा, जिला प्रशासन के माध्यम से आपदा में मृत व्यक्तियों के परिवारों को 4 लाख का चेक, पूर्ण व आंशिक क्षतिग्रस्त भवनों के मुआवजा, भोजन साम्रगी, दवाईंया वितरित करवायी गयी l
तहसील व जिला प्रशासन एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने जिस त्वरित गति से कार्य करते हुए आपदाग्रस्त क्षेत्र में भोजन सामग्री ,पेयजल व्यवस्था, विद्युत लाइनें, सडकें ,रहने के लिए टैंटों की व्यवस्था व अन्य सभी राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी, वह प्रशंसनीय हैं l
जिलाधिकारी श्री सौरव जी के नेतृत्व में पूरी जनपद की टीम की मेहनत व कार्यशैली की विधायक जी द्वारा प्रंशसा की गयी..

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)