न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
(यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक मामले में आये दिन नए खुलासे हो रहे है. वहीं पेपर लीक द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयानों, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ उपरांत अभियुक्त जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. आपो बता दें की अभियुक्त राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है.
अभियुक्त द्वारा अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया गया फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था. बता दें की यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले एसटीएफ द्वारा अब तक 22 लोग गिरफ्तार किये है. एसटीएफ द्वारा 22वे आरोपी के रूप में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के धामपुर कनेक्शन में बागेश्वर के सरकारी शिक्षक गिरफ्तार किया है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)