News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

भू कानून लाओ उत्तराखंड बचाओ,मुख्य 10 सूत्रीय माँगो को लेकर समाज सेवक जीत सिंह राणा (भडकोटी)अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे,

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

विकासखंड चिन्यालीसौड़ आर्च ब्रिज के समीप शहीद पुष्प वाटिका में धरना शूरू……..!

विकासखंड चिन्यालीसौड़ की पट्टी गमरी एवं दिचली की मुख्य 10 सूत्रीय माँगो को लेकर समाज सेवक जीत सिंह राणा भडकोटी)ने भू कानून लाओ उत्तराखंड बचाओ संघर्ष मंच उतराखंड के बैनर तले न अमर शहीद पुष्प बाटिका में अनिश्चित कालीन धरना प्रारम्भ कर दिया है।
विकास खंड चिन्यालीसौड़ के आर्च ब्रिज के समीप शहीद पुष्प वाटिका में धरना शूरू करते हुए उन्होंने कहा कि विकास खंड चिन्यालीसौड़ की सबसे पिछड़ी पट्टी गमरी, दिचली शासन,प्रशासन की उपेक्षा के चलते कई बरसों से क्षेत्र की मूलभूत समस्याओंके निराकरण को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं लेकिन क्षेत्रीय विधायक, सांसद, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एवं शासन,प्रशासन के अधिकारियों की अनदेखी के चलते विकास ठप्प पड़े हैं मैने दो बर्ष पूर्व भी यहीं पर धरना प्रारम्भ किया था। जिलाधिकारी एवं विभिन्न पार्टियों के नेताओं के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया था ।
दो बर्ष बीतने पर विकास की मांगे पूरी न होने पर आज फिर धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है जब तक मांगे पुई नही हो जाती है आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने हिमाचल प्रदेश की तर्ज़ पर उ०खंड में भू क़ानून लागू हो, गैलाडी से क़ोटीसौड़ होते हुए अनोल तक मोटर मार्ग के कटिंग का कार्य शीघ्र शुरू किया जाय, क़ोटीगाड़ से वैकल्पिक मोटर मार्ग जोगत रोड किमी 08 पर शीघ्र सर्वे कार्य किया जाय, पट्टी गमरी दिचली की विभिन्न मोटर मार्गों के प्रतिकर का भुगतान कास्तकारों को शीघ्र किया जाय, विधुत आपूर्ति व लो वोल्टेज के चलते थौला कुमराड़ा में सब स्टेशन खोला जाए, गमरी दिचली के मध्य नया विकासखंड खोला जाय, आर्च ब्रिज के समीप अमर शहीद पुष्प वाटिका का निर्माण किया जाय, टीएचडीसी के द्वारा झील के चारों ओर सड़क व ग्रीन वेल्ड़ कार्य सुचारु रूप से हो, झील के चारों ओर सड़क पर पैराफ़िट और क्रॉस बैरियर का निर्माण किया जाय, जनपद टिहरी व उ०काशी के मध्य चिन्यालीसौड में मेडिकल कालेज की स्थापना की जाय आदि की मांगों को लेकर
आज धरने के समर्थन में कमल नौटियाल(पूर्व प्रधान बादसी), विजय प्रकाश भट्ट(पूर्व प्रधान भड़कोट), अनिल राणा आदि बेठे।

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram
Recent Posts