न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
आवागमन को सुचारू करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के दिए अधिकारियों को निर्देश,
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं SDRF की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री उमेश काऊ एवं गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार भी मौजूद थे।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)