न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
8 अगस्त से कार्य बहिष्कार 10 अगस्त से तालाबंदी एवं 12 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी,को लेकर राजकीय ठेकेदार संघ सरकार से अपनी 5 सूत्रीय मांगो को मनवाने के लिए क्रमिक अनशन पर बैठ गया
सरकार की ओर से 5 गुना रॉयल्टी व 25% खनन न्यास में जमा कराने के नियम तथा सरकार द्वारा बड़े ठेकेदारों को तथा कंपनी को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बड़ी-बड़ी निविदा लगाकर स्थानीय रोजगार को शासन स्तर से समाप्त किया जा रहा है ।जिससे आक्रोशित होकर लोक निर्माण विभाग के पंजीकृत ठेकेदारों ने नाराजगी व्यक्त की थी
राजकीय ठेकेदार संघ चिन्यालीसौड़ द्वारा सचिव इंद्रमणि नौटियाल तथा अध्यक्ष विजय महंत के नेतृत्व में सरकार द्वारा बिंदुवार 5 सूत्रीय मांगे न मानने पर जारी रहा क्रमिक अनशन क्रमिक अनशन में बैठने वाले श्री गोविंद सिंह महन्त श्री प्रताप सिंह पवार श्री जयचंद सिंह पवार श्री कोमल सिंह पवार श्री विजय सिंह महंत अज़बीर सिंह चौहान आदि ठेकेदार मौजूद थे।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)