न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तराखंड सचिवालय में तैनात न्याय विभाग के अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को गिरफ्तार किया है.
UKSSSC पेपर लीक में एसटीएफ लगातार कई खुलासे कर रही है. वहीं कई दिनों से थमी गिरफ्तारी की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई। मामले के जांच की आंच अब उत्तराखंड सचिवालय तक पहुंच गई है. उत्तराखंड STF ने उत्तराखंड सचिवालय के एक और अधिकारी अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप न्याय विभाग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद अपर निजी सचिव सूर्य को उत्तराखंड STF द्वारा कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
STF के मुताबिक सबूतों के साथ ही अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. बता दें कि अभीतक इस मामले में 2 अपर निजी सचिव समेत 16 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, दो कर्मचारी पुलिस के जवान हैं. इसके अलावा दो आरोपी नैनीताल जिले में अलग-अलग कोर्ट ने कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं. आपो बता दें की अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप उत्तराखंड सचिवालय में न्याय विभाग में तैनात है. सूर्य प्रताप मूल रूप से उधमसिंह नगर जिले के जसपुर थाना क्षेत्र के निवाड़ गांव का रहना वाला है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)