न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
कुमोला रोड में पीएनबी के एटीएम सहित ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर सहित आठ दुकानें बह गई सैनिक कालोनी की पूरी टीम ने बचाव कार्य में मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले गये,
जनपद उत्तरकाशी के अंतर्गत पुरोला में भारी बारिश से तबाही मची है रात 2:30 बजे कुमोला खड्ड के उफान में आने से पीएनबी का एटीएम सहित आठ दुकानें बह गई है , समाचार सूत्रों के अनुसार और समाचार लिखे जाने तक , नुकसान का पता नहीं चल पाया लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है , कुमोला खड्ड के किनारे में अनिल कुमार, अश्वनी कुमार, सूर्यपाल रावत व मदन रमोला, की दो दुकानें बह गई है, जबकि पीएनबी बैंक का एटीएम भी बह गया है , रक्षाबंधन के चलते बुधवार दोपहर बाद एटीएम में 24.5 लाख रुपये डाला गया था

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)