न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड का स्टार्ट-अप,डोमिनोज केएफसी इंटरनेशनल ब्रांड बना,
पिज़्ज़ा इटॉल्या ने बहुत ही कम समय में देहरादून में अपनी पहचान बना ली हैं । २०१६ में शुरू हुआ ये स्टार्ट उप आज डोमिनोज , के॰अफ॰सी, पिज़्ज़ा हट जैसे इंटर्नैशनल ब्रैंड्ज़ को टक्कर दे रहा हैं । सुभाष नगर कलेमेंट टाउन में अगर कभी देखें तो पिज़्ज़ा इटॉल्या डोमिनोज और के॰अफ॰सी के बीच में अपनी छाप बना के बैठा हुआ हैं और लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के बाद पूरी तरह इन दोनो ब्रैंड्ज़ को बराबरी का कॉम्पटिशन देता हैं ।
पिज़्ज़ा इटॉल्या की ४ ब्रैंचेज़ हैं निम्बुवाला, ईसी रोड , सुभाष नगर और सहस्त्रधारा रोड । यहाँ ग्राहक अपना पिज़्ज़ा स्वयं अपने सामने बनता हुआ देख सकते हैं । और कम्पेटिटिव ब्रांड के मुक़ाबले अपने दाम कम और लाइव किचन के कॉन्सेप्ट की वज़ह से इस ब्रांड ने बहुत जल्द ही लोकप्रियता हासिल की हैं । उत्तराखंड का अपना एक इंटर्नैशनल लेवल का यहाँ स्टार्ट उप लोगों को रोज़गार देने के लिए भी अनोखी पहल करता हैं । यहाँ आपको सभी स्टाफ़ पहाड़ी ही मिलेंगे व इन्होंने कोविड के दौरान अपने सबसे पुराने कर्मचारियो को १ , १ लाख की बाइक भी तोहफ़े में दी हैं । इस स्टार्ट उप के साथ १२५ लोग जुड़े हुए हैं ।
स्टार्ट उप की संचालिका शिल्पा को २०१९ में मुख्यमंत्री द्वारा “युवा उध्यमी” का अवार्ड भी मिल चुका हैं । स्वरोज़गार को अपनाने व रोज़गार के सादन को बढ़ावा देने में यह स्टार्ट उप बहुत बखूबी कार्य कर रहा हैं ।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)