न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
बैच प्रेस चैंपियनशिप में, सतीश भंडारी ने जीता गोल्ड मेडल,
उत्तराखंड में प्रतिभाओं कौशल को लेकर जहां अलग-अलग चेहरे सामने आते रहे हैं वही कानपुर में हुई 23वीं नेशनल पावर लिफ्टिंग व बैच प्रेस चैंपियनशिप में देहरादून के निवासी जिनका नेहरू कॉलोनी में (Uni Fit Gym) यूनिवर्सल फिट जिम , के नाम से शारीरिक दक्षता को मजबूत करने एव बॉडी फिटनेस को लेकर सतीश भंडारी का अपना सेंटर है, यह उत्तराखंड के लिए हर्ष का विषय है कि आज उन्होंने 93 किलोग्राम भार में 135 किलोग्राम भार का बैच प्रेस किया है ,
उत्तराखंड में अलग-अलग गतिविधियों को लेकर स्थित जनपदों में से जहां अनेकों प्रतिभाएं उभर कर आती रही हैं वही देहरादून जनपद के सतीश भंडारी ने 23वी नेशनल पावर लिफ्टिंग वह बेंच प्रेस चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पाकर उत्तराखंड का नाम नेशनल अवार्ड लेकर रोशन किया है , अब उनका कहना है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाने की तैयारी करने के लिए अपना अभ्यास करेंगे तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)