न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
जौनपुर रंवाई क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा का संगम,प्रसिद्ध मौण मेला अगलाड़ गाड़,
जौनपुर (नैनबाग, जिला टिहरी) का प्रसिद्ध मौण मेला मनाया जाता है, मौण का अर्थ है कुछ बेहोशी की हालत में और यह तिमरू की छाल को सुखाकर उसका चूरा जो है नदी/पानी में डाला जाता है और मछलियाँ बेहोश हो जाती हैं और जब वो बेशुद हो जाती हैं तो उनको पकड़ा जाता है, तो यह मौण का मेला जो है अगलाड़ गाड़ में होता है और राजा से पट्टे पर लिए हुए गांव के लोगों के ऐरियाज हैं, उन ऐरियाज में वो इस दिन मच्छी पकड़ते हैं और उनको अपने घरों को ले जाते हैं। यह अब एक पर्व के तौर पर मनाया जाने लग गया है और स्थानीय लोग बड़े उत्साहपूर्वक इस मेले में भाग लेते हैं। जौनपुर और रंवाई का क्षेत्र उत्तराखंड की संस्कृति की एक बड़ी धरोहर है। यह जो मौण मेला है, यह हमारी एक अच्छी पहचान है।
जौनपुर क्षेत्र में यमुना ब्रिज के पास अगलाड़ गाड़ में स्थानीय लोगों के द्वारा इस मेले को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है रवाई जौनसार में जहां आथित्य सत्कार को लेकर मिसाले दी जाती है, वही इस मेले में संस्कृति परंपरा और हमारी धार्मिक मान्यताओं को लेकर इस मेले के आयोजन मैं स्थानीय लोगों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाए जाने का अलग ही महत्व है

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)