News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

ATM मशीन में मौजूद ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलकर, ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार,

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

देहरादून: पुलिस ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया सहारनपुर से गिरफ्तार,100 से अधिक घटनाओं को दे चुके थे अंजाम ,

पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अभी तक 100 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. उनके कब्जे से पुलिस ने 127 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं.
देहरादून: राजधानी देहरादून में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कई एटीएम कार्ड के साथ सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबकि आरोपी अभी तक एटीएम कार्ड बदलकर 100 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
बता दें, 19 जून को रामपुर निवासी अब्दुल कय्यूम ने सहसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह सहारा गेट स्थित एचडीएफसी एटीएम पर पैसे निकालने गया था. जब मशीन से पैसे नहीं निलके तो वहां पर मौजूद दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी मदद करने के बहाने से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया. बाद में उसके खाते से ₹36 हजार रुपये निकाल लिये गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास और पैसे निकालने वाले एटीएम मशीन के पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया. साथ ही घटना स्थल पर आने व जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को भी चेक किया गया. उसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी प्रवेश और टीनू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंको के 127 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि दोनों आरोपी अलग-अलग जगहों पर जाकर एटीएम से रुपये निकाल रहे लोगों को बेवकूफ बनाकर उनकी मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं. चालाकी से उनका एटीएम पिन पता कर बाद में उनके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं. इससे पहले भी रायवाला क्षेत्र में 09 जून को एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर उसके खाते से ₹70 हजार निकाले थे.

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram