न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
शांत प्रदेश उत्तराखंड में समाजिक सौहार्द बिगाड़ने का भरपूर प्रयास , सोशल मीडिया एक अहम हथियार,
शांत प्रदेश उत्तराखंड में समाजिक सौहार्द बिगाड़ने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए सोशल मीडिया एक अहम हथियार बनते जा रहा है। ताजा मामला हल्द्वानी का है, जहां एक मुस्लिम युवक ने फेसबुक पर पोस्ट अपलोड कर नबी की शान के खिलाफ गुस्ताखी करने वालों की सिर धड़ से अलग करने की बात कही। पुलिस ने आरोपित पर राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना को प्रभावित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हीरानगर निवासी दीपक पांडे ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर देकर बताया कि शहनवाज अतारी खान के नाम से फेसबुक पर अकाउंट है और 17 जून को फेसबुक पर एक पोस्ट की गई, जिसमें लिखा था कि मेरे नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों का सिर धड़ से अलग कर दुंगा। तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसके फेसबुक अकाउंट ब्लाक कर दिया। पुलिस जांच में आरोपी शहनवाज की बनभूलपुरा में रहने की बात सामने आई। जिसके बाद युवक की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से युवक को जेल भेजा गया है। पुलिस ने लोगों से समाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)