न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड बजट सत्र 2022-23
स्कूली छात्रों को मुफ्त किताबें देने के लिए बजट आवंटन की बात हो या किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस करने की या फिर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की… उत्तराखड सरकार ने अपने बजट 2022-23 में कई प्रावधान किए हैं. किसे क्या मिला है? इसके साथ ये भी जानें कि पिछले साल से बजट कितना बढ़ा.
देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई में परिवहन निगम, गैरसैंण और सफाई कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे सदन में उठाए गए. इससे पहले पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सदन में मंगलवार को 65 हजार करोड़ से ज़्यादा का बजट पेश किया और विभिन्न विभागों व योजनाओं के लिए राशि आवंटित भी की. किसको क्या मिला? कितना मिला? इन सभी सवालों के जवाब आप इस खबर में एक नज़र में जान सकते हैं.
योजनाओं और विभागों के आवंटन से पहले आपको ये बता दें कि पिछले साल राज्य का कुल बजट 57400 करोड़ था और इस साल 65571.49 करोड़ रहा. यानी करीब 8000 करोड़ या 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई. लेकिन खास बात यह है कि इस बजट में करीब 23 हजार करोड़ यानी करीब 35 फीसदी हिस्सा केवल कर्मचारियों के वेतन भत्ते और पेंशन पर खर्च हो जाएगा. राज्य ने बाज़ार से जो उधार लिया हुआ है, उसका ब्याज चुकाने पर ही 6000 करोड़ यानी करीब 10% खर्च होगा.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)