न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
तिलवाड़ा घनसाली मोटर मार्ग पर टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरा
रुद्रप्रयाग में तिलवाड़ा-घनसाली मोटरमार्ग पर मयाली के नजदीक एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर उतर गया. घटना में पुलिस ने चालक सहित 14 यात्रियों को सकुशल ऑटो से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि टेंपो का स्टेयरिंग लॉक होने की वजह से सड़क से उतर गया.
रुद्रप्रयाग: तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग पर मयाली के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर अचानक सड़क से नीचे जा उतर गया. गनीमत रही कि हादसे में चालक समेत 14 तीर्थयात्री बाल-बाल बच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल ऑटो से निकाला.
घनसाली से तिलवाड़ा की ओर आ रहा एक टेंपो मयाली में अचानक सड़क से बाहर उतर गया. वाहन के आगे के दो टायर सड़क से बाहर एवं पीछे के दो टायर सड़क पर अटक गए. जिससे वाहन सीधा खड़ा हो गया. दुघर्टना का कारण टेंपो का स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने जखोली चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो से एक-एक यात्री को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला. सभी यात्री मध्य प्रदेश के निवासी हैं. गनीमत रही कि ऑटो नहीं पलटा, वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)