न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
व्यापारी के नौकर से ठगी ,कब्जे से एक कार, 69 हजार नकली गड्डी नकद बरामद की ……..
ऋषिकेश में पुलिस ने 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. ठगों से कार भी बरामद कर ली गई है. जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है.
ऋषिकेश: देहरादून रोड स्थित एक बैंक के अंदर रकम जमा करने गए व्यापारी के नौकर से शातिर ठगों ने छोटे नोट बदलने का झांसा देकर 34 हजार रुपए ठग लिए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर 6 शातिर ठगों को जंगलात बैरियर देहरादून रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है. कब्जे से एक कार, 69 हजार नकद कागज की गड्डी बरामद की गई है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते रोज व्यापारी अमरीक सिंह की दुकान पर काम करने वाला रोहित राजभर दुकान की सेल की रकम देहरादून रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने पहुंचा. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने रुमाल में बंधी नकली नोटों की गड्डी दिखाई. चोरी की रकम होने के बात कहकर बैंक में जमा करने के लिए कहा. बदले में अधिक रकम देने का लालच दिया. बस यही लालच रोहित के लिए नुकसानदायक साबित हो गया.
नकली गड्डी हाथ में थमा कर शातिर ठग रोहित से असली नोटों की गड्डी लेकर फरार हो गए. रोहित ने अपने साथ हुई ठगी की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर के चौक चौराहों और नाकों पर चेकिंग अभियान चलाया. कुछ ही देर में पुलिस ने देहरादून रोड स्थित जंगलात बैरियर के पास एक संदिग्ध कार से ठगों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान पिंटू पुत्र रामनाथ, सत्य प्रकाश पुत्र लालाराम, सोनू पुत्र राजाराम, अंसार पुत्र अब्दुल, ऋषिपाल पुत्र उदय सिंह पंकज पुत्र साहू निवासी दिल्ली के रूप में कराई. मामले का खुलासा कोतवाली परिसर में सीओ डीसी ढौंडियाल ने किया. आरोपियों ने व्यापारी के नौकर से ठगी की वारदात करने का जुर्म कबूल कर लिया है. वारदात में प्रयुक्त कार कब्जे में लेकर पुलिस ने सीज कर दी है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)