न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
कर्मचारी और मजदूरों ने मेगा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया,प्रत्यक्षदर्शी अनुज भट्ट ने कहा कि गुड्डू कैप्सूल भर रहा था, साथ ही ब्लास्टिंग भी सामने रखी थी. कुछ ही देर में धमाका,
रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक रुद्रप्रयाग के रैंतोली एडिट टनल 7 पर लापरवाही के चलते हुए विस्फोट से यहां काम कर रहे एक कर्मचारी गुड्डू भिलंगवाल (40 वर्ष) निवासी क्वीली की मौत हो गई. जिसकी खबर मिलते ही कर्मचारी और मजदूरों ने मेगा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया. वहीँ बड़ी संख्या में कर्मचारी मजदूरों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है
प्रत्यक्षदर्शी अनुज भट्ट ने कहा कि गुड्डू कैप्सूल भर रहा था, साथ ही ब्लास्टिंग भी सामने रखी थी. कुछ ही देर में धमाका हुआ और गुड्डू की मौत हो गई. गुड्डू की मौत की खबर सुनते ही मेगा कंपनी में कार्यरत कर्मचारी और मजदूर कंपनी कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका कहना था कि घटना में तीन अन्य मजदूर घायल हुए हैं. जिन्हें बेहतर उपचार के साथ आर्थिक सहायता दी जाए. वहीँ मेगा कंपनी के जीएम ओंकार सिंह एवं डीजीएम एचएन सिंह ने बताया कि कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)