न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
अनियंत्रित हुई तो तीर्थयात्रियों में चीख-पुकार मच गई। अनियंत्रित हुई बस एक ढाबे और पार्किंग में खड़ी तीन कारों से भी टकराई।
यमुनोत्री हाईवे पर मध्य प्रदेश से आए 28 तीर्थ यात्रियों की बस ढाई सौ मीटर खाई में गिर जाने से 26 यात्रियों की मौत का मातम अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि यमुनोत्री धाम में जानकीचट्टी के पास मध्य प्रदेश से आए तीर्थ यात्रियों की एक और बस का ब्रेक फेल होने से मध्य प्रदेश से आई बस जिसमें 28 यात्री सवार थे ब्रेक फेल होने की वजह से पार्किंग में खड़ी कारों टक्कर मारती हुई दो खतरों के ऊपर चढ़कर पहाड़ से टकरा गई जिसमें एक ख़च्चर की मौत हो गई और दूसरे खच्चर को बस के नीचे से स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला क्या हो रहा है भगवान के दर्शन करने के लिए हाय तीर्थ यात्रियों के साथ आपको बताते हुए चले कि आज सोमवार को यमुनोत्री धाम के निकट जानकी चट्टी के पास पार्किंग में दोपहर को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा, जिससे उसमें सवार 28 तीर्थयात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।
जानकी चट्टी में तीर्थयात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल होते ही बस अनियंत्रित हुई तो तीर्थयात्रियों में चीख-पुकार मच गई। अनियंत्रित हुई बस एक ढाबे और पार्किंग में खड़ी तीन कारों से भी टकराई। साथ ही दो घोड़े बस की चपेट में आए, जिसमें में एक घोड़े की मौत हो गई है, जबकि दूसरे घोड़े के दो पांव फ्रैक्चर हो गए।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)