न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
होटल एसोसिएशन ने गंगोत्री हाईवे जाम किया:
चार धाम यात्रा के लिये ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता व चार धाम में यात्रियों को सीमित संख्या समाप्त करने के लिये अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ठीक 10 बजे बड़ेथी बायपास गंगोत्री हाईवे पर जाम लगाया।। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा ने कहा कि बीच यात्राकाल के मध्य शाशन ने यात्रियों के लिये ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है जिससे अधीशंखय यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।पंजीकरण न होने के कारण एडवांस बुकिंग कैंसिल हो रही है।। हज़ारों यात्री हरिद्वार, ऋषिकेश में लाइन में पंजीकरण के लिये खड़े है।। यात्रा मार्ग के अधिकांश होटल के कमरे खाली रह रहे है।। दीपेंद्र पंवार ने कहा कि लाखों, करोड़ के इन्वेस्टमेंट करने बाद बैंकों की किश्त देनी मुश्किल हो रही है।। कोरोना काल के 2 साल बाद इस बार यात्रा से अच्छी income की उम्मीद थी लेकिन शाशन के इन अव्यवहारिक निर्णय से सभी को नुकसान पहुचा है।
होटल एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व आक्रोश व्यक्त किया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर डुंडा SDM मीनाक्षी पटवाल ने आश्वस्त किया कि हमारे होटल एसोसिएशन की मांगों को शाशन सरकार के समक्ष रखा जाएगा।। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के संरक्षक राजेन्द्र पंवार, सचिव रविन्द्र नेगी, महेश पंवार, बिन्देश कुड़ियाल, प्रकाश भद्री, अजय पुरी, अरविंद कुड़ियाल, धनपाल पंवार, महावीर राणा, आमोद पंवार, दिनेश उप्पल, विशेष जगूड़ी, माधव जोशी, रमेश पैन्यूली, मनोज रावत, शूरवीर चौहान, धीरज सेमवाल, सुरेश राणा, विमल सेमवाल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)